एटा, जुलाई 13 -- एटा। रविवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष ने जेल रोड स्थित चंद्रास्वामी अगापे स्कूल में शहर के मेधावी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें 75 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं एवं बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के अलावा राजकीय शिक्षा से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ एवं विशिष्ट अतिथि एएसपी राजकुमार सिंह, प्रदीप रघुनंदन एवं शिक्षक नेता गुमान सिंह यादव ने पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी के साथ सभी सेवानिवृत शिक्षकों प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही कक्षा 10 और 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।...