हाथरस, जुलाई 22 -- हाथरस। श्री श्री 1008 गड्डेश्वर महादेव वार्षिक श्रावण महोत्सव के उपलक्ष में आज गड्डेश्वर महादेव की पालकी यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद हाथरस के निवर्तमान अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने भगवान महादेव जी की पूजा अर्चना व आरती कर किया। जो गड्डेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर सादाबाद गेट, लोहत बाजार, मोती बाजार, नयागंज आदि नगर के मुख्य मुख्य बाजारों से होती हुई गड्डेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त होती है। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा का आयोजक मंडल द्वारा स्वागत किया गया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं अजोजकों ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र उढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर धर्मांशु वार्ष्णेय, मनोज अग्रवाल, अरुण पोद्दार, दिलीप पोद्दार, छवि वार्ष्णेय, मगन कुमार पोद्दार, कृष्ण...