रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- सितारगंज। मुक्तिधाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी की बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने संस्था पर लगाए गए अधिक शुल्क वसूलने के आरोपों को निराधार बताया। बुधवार को सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की ओर से संस्था को एक शव वाहन उपलब्ध कराया गया है। इस वाहन का आठ किलोमीटर तक का शुल्क दो हजार रुपये निर्धारित है, जो केवल खर्च की पूर्ति के लिए लिया जाता है। समिति के पास किसी अन्य प्रकार की आय का कोई स्रोत नहीं है और संस्था समाजहित में कार्य कर रही है। बैठक में महामंत्री सौरभ सक्सेना, कोषाध्यक्ष भोला सिंह, महेश मित्तल, भोला जोशी, संपत राम, दयानंद सिंह, शीतल सिंघल, भीमसेन गर्ग, दीपक गोल्डी और राजेश जिंदल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...