सहारनपुर, अगस्त 21 -- देवबंद नगर पालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी (68) का लंबी बीमारी के चलते बुधवार को इंतकाल हो गया। अंसारी का देहरादून स्थित एक अस्पताल में उपचाराधीन थे। उनके इंतकाल की सूचना से सियासी हल्कों और नगर में शोक की लहर फैल गई। देवबंद नगर पालिका के दो बार पालिकाध्यक्ष रहे जियाउद्दीन अंसारी वर्ष 2007 और वर्ष 2017 में बसपा से पालिका के चेयरमैन रहे। करीब 22 साल तक वह बसपा में विभिन्न पदों पर रहे। पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र राणा के बेहद करीबी होने के कारण वह चार साल समाजवादी पार्टी में भी रहे। पिछले काफी समय से किडनी की बीमारी के चलते देहरादून के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। बुधवार को उनके इंतकाल की खबर से राजनीतिक हल्कों और नगर में शोक की लहर दौड़ गई। शाम के समय दारुल उलूम की आहत-ए-मोलसरी में मोहतमिम मौलाना ...