रामपुर, सितम्बर 19 -- बिजनौर जेल में बंद पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां और सपा के नगराध्यक्ष रहे आसिम राजा गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में पेश हुए। यहां उनके खिलाफ दर्ज एक मुकदमें में सुनवाई थी, जो अब 10 नवंबर को होगी। मालूम हो कि 21 दिसंबर 2019 को रामपुर में सीएए को लेकर बवाल हुआ था। जिसमें एक युवक की मौत भी हो गई थी। बवाल में पुलिस के वाहन भी फूंक दिए गए थे। इस मामले में तमाम लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, जिसमें पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां और आसिम राजा का नाम भी प्रकाश में आया था। पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। केस का ट्रायल सीजेएम कोर्ट में चल रहा है। गुरुवार को सुनवाई थी, जिसके लिए आसिम राजा और बिजनौर जेल से अजहर अहमद खां कोर्ट में पेश हुए। आसिम राजा की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर अभियोजन की ओर से आपत्ति दाखि...