रिषिकेष, जनवरी 29 -- नगर निकाय चुनाव में बीएलओ ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने पूर्व पार्षद समेत 11 लोगों को नामजद जबकि कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कोतवाली में प्रदर्शन किया। जिस पर पुलिस ने उन्हें विधिक अनुसार कार्रवाई का भरोसा दिया। बुधवार को ऋषिकेश की आशा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पहुंचकर सांकेतिक धरना दिया और अपना शिकायती पत्र भी दिया। आशा कार्यकर्ता यूनियन की प्रदेश महामंत्री ललितेश ने कहा कि बीते 23 जनवरी को वार्ड नंबर 27 बूथ संख्या 54 सहायक अभियंता परियोजना खंड ऋषिकेश क्रम संख्या एक में बीएलओ आशा कौशल्या बिष्ट ड्यूटी पर तैनात थीं। इस दौरान क्षेत्र के एक पार्षद प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा चुनावी प्रक्र...