बिल्ल्होर, जुलाई 17 -- कानपुर। कोतवाली पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन कब्जाने के मामले में आरोपित भाजपा के पूर्व पार्षद प्रदीप मिश्रा समेत दो के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। जल्द ही आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। कल्याणपुर के बारासिरोही निवासी प्रताप सिंह ने कोर्ट के आदेश पर भाजपा के पूर्व पार्षद प्रदीप मिश्रा,उनके भाई अवधेश व पत्नी निहारिका, चचेर भाई विपिन उनकी पत्नी दीपा, बेटी ईशा समेत गांव के सौरभ तिवारी सहित 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि आरोपितों ने रवि पटेल नाम के व्यक्ति को फर्जी दस्तावेज के माध्यम दिव्यांश गोयल बताया। आरोपितों ने सरकारी अभिलेखों में हेरफेर कर सुशीला गोयल की लाखों की रुपये जमीन हड़प कर बेची। न्यायालय के आदेश पर आरोपित प्रदीप मिश्रा और आरोपित सौरभ तिवारी के खिलाफ कार्र...