धनबाद, जुलाई 11 -- चासनाला। धनबाद नगर निगम के वार्ड 52 की पूर्व पार्षद व भाजपा जिला मंत्री प्रियंका देवी व उचित महतो की पुत्री आकृति कुमारी (16) के खाते से ऑनलाईन 67 हजार की ठगी की गई है। जिसकी शिकायत पूर्व पार्षद ने गुरुवार को पाथरडीह थाना में की है। पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि मेरी पुत्री राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई करती है। जिसे बुधवार की रात 9:55 पर मोबाइल नंबर 7004652009 से एक महिला ने फोन किया और कहा कि आपके पिताजी उचित महतो को पैसा भेजना था और गलती से आपके चासनाला शाखा के स्टेट बैंक के अकाउंट संख्या 38306729208 में दो हजार रुपए चला गया है व उसका मैसेज मेरी पुत्री को मैसेज किया। जिसपर मेरी पुत्री ने उसे ऑनलाइन दो हजार वापस कर दिया। जिसके बाद 9:58 से 10: 09 मिनट के अंतराल में क्रमश सात बार में दो हजार, पांच हजार, दो हजार, दो...