गोरखपुर, जून 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एम्स इलाके के नंदानगर में रहने वाले वाराणसी में शिक्षक अनिल कुमार मेहता ने मकान पर कब्जा की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पूर्व पार्षद रामेश गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ कब्जा करना चाह रहे हैं और इसके लिए घर का दरवाजा तोड़कर सारा सामान उठा ले गए। पूर्व पार्षद रमेश गुप्ता, उनकी पत्नी संध्या गुप्ता, अजय कुमार तिवारी, सत्येंद्र, कुलदीप मिश्र, गुलाब, जुलाब व मनीष के खिलाफ केस दर्ज कर एम्स पुलिस जांच कर रही है। अनिल मेहता ने पुलिस को बताया कि वह वाराणसी में शिक्षक हैं और उनके 84 वर्षीय पिता वायुसेना से रिटायर हैं। वर्तमान में ब्रेन हेमरेज होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगभग छह माह से अस्पताल में ही हैं। नंदानगर में स्थित मकान का गृह कर लगभग पिछले 25 वर्षों से न...