भागलपुर, मार्च 2 -- भागलपुर। नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री से मना करने पर पूर्व पार्षद सदानंद मोदी पर फायरिंग करने के आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। शनिवार को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में घटना हुई थी। बदमाशों ने पूर्व पार्षद पर फायरिंग की पर गोली उन्हें नहीं लगी। पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है। मोजाहिदपुर इलाके में पहले भी नशीले पदार्थ की तस्करी को लेकर घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस तस्करों पर नकेल नहीं लगा पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...