रांची, नवम्बर 19 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। न्यू जगन्नाथपुर कॉलोनी के रहने वाली फूला देवी के घर पर मंगलवार की शाम बदमाशों ने हमला कर दिया। उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई। उनके घर पर तोड़फोड़ की। घर का एस्बेस्टस और दरवाजा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरोप पूर्व पार्षद आनंद मूर्ति उर्फ पप्पू सिंह समेत अन्य पर लगा है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाना की पुलिस और पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची। मामले में फूला देवी ने पूर्व पार्षद आनंद मूर्ति, शनि सिंह, शुभम सिंह, अंकुर मिश्रा, प्रकाश गुप्ता, दीपक गुप्ता समेत अन्य के विरूद्ध जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...