रुडकी, मई 25 -- सिविल लाइंस कोतवाली के आदर्श नगर निवासी पूर्व पार्षद सुबोध कुमार सैनी पुत्र इंदर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार देर रात अज्ञात युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली इंस्पेक्टर मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित ने शनिवार को पुलिस का सूचना दी थी कि जब वह अपने आफिस में सुबह के समय बैठा हुआ था। तभी दो अज्ञात लड़के अपने हाथों में चाकू लेकर ऑफिस में घुस आए और चाकू दिखाकर सोने की चैन छीनने का प्रयास किया। घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...