रांची, अगस्त 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हिंदपीढ़ी भट्टी चौक के पास साहिल गद्दी उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले के आरोपी पूर्व पार्षद मो असलम को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि पूर्व पार्षद ने पूछताछ में कुरकुरे की हत्या कराये जाने की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि जेल में कुरकुरे के साथ उसकी मारपीट हुई थी। इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिलाया है। बता दें कि दस अगस्त को साहिल उर्फ कुरकुरे की भट्टी चौक के पास अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के विरोध में हिंदपीढ़ी में जमकर बवाल हुआ था। इस मामले में अरमान, आसिफ, अफरोज आलम, उसका पुत्र आफताब उर्फ फोबो, मो आसिफ और मो असलम के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने आसिफ को मंगलवार को ही गिरफ्तार ...