प्रयागराज, अगस्त 10 -- पूर्व पार्षद अशोक सोनकर के हमलावरों का घटना के 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। दारागंज पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हमलावरों की शिनाख्त करने में जुटी है लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। सूत्रों की मानें तो घटना का जो फुटेज पुलिस के हाथ लगा है उसमें हमलावरों की बाइक की तस्वीर साफ नहीं है। इससे पुलिस को पहचान में दिक्कत आ रही है। हमलावरों ने भी अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था। जार्जटाउन थाने के हिस्ट्रीशीटर पूर्व पार्षद के अपराधिक रिकार्ड सहित कई अन्य पहलुओं को पुलिस बारीकी से जांच रही है। अशोक सोनकर को शुक्रवार सुबह उस वक्त गोली मारी गई थी जब वह मार्निंग वॉक के लिए दारागंज परेड गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...