लखनऊ, सितम्बर 22 -- चिनहट के पूर्व पार्षद के बेटे ने दोस्तों संग लूट के इरादे से कैब चालक सर्वेश का अपहरण कर हत्या की थी। पुलिस ने पूर्व पार्षद के बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिस्टल, कारतूस, खोखा और कैब चालक का मोबाइल बरामद कर लिया है। मलिहाबाद के टिकरीखुर्द निवासी कैब चालक सर्वेश (35) 20 अगस्त से लापता था। 22 अगस्त को सर्वेश की कार बाराबंकी रोड से बरामद कर ली गई थी। रविवार को पुलिस ने बाराबंकी के देवा इलाके से सर्वेश का शव (कंकाल) बरामद किया। पोस्टमार्टम में सर्वेश की गोली मार कर हत्या की बात सामने आई थी। डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि चिनहट के पूर्व पार्षद राम सिंह उर्फ पहलवान के बेटे सौरभ यादव उर्फ शेर सिंह शेरा ने दोस्तों के साथ कैब बुक की थी। लूट के इरादे से सर्वेश को उसी की कार में अपहरण कर लिया था। चा...