पूर्णिया, मई 25 -- पूर्णिया। पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के चित्रवाणी सिनेमा रोड वार्ड 22 निवासी पूर्व वार्ड पार्षद पवन राय एवं पूर्व निगम पार्षद सरिता राय के ज्येष्ठ पुत्र के असामयिक निधन के उपरांत दिल्ली से पूर्णिया आने के बाद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उनके घर जाकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद पप्पू यादव ने कहा यह केवल पवन राय के परिवार की ही नहीं, बल्कि हम सबकी पारिवारिक क्षति है। इस कठिन समय में हम सब शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़े हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...