रुडकी, मई 24 -- शनिवार की सुबह एक व्यापारी के आफिस में घुसकर दो अज्ञात युवकों ने चाकू से जानलेवा हमले का प्रयास किया। पूर्व पार्षद व व्यापारी ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई। आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। पीड़ित के साथ दर्जनों लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइंस कोतवाली के आदर्शनगर निवासी पूर्व पार्षद सुबोध कुमार सैनी ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि प्रतिदिन की तरह वह शनिवार को अपने ऑफिस पहुंचे थे। सुबह करीब 9 बजे जब ऑफिस में बैठे थे तभी पीछे से दो अज्ञात युवक चाकू लेकर अचानक उनके ऑफिस में घुस गए। आरोप है कि चाकू से आतंकित कर लूटपाट का प्रयास किया। व्यापारी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए युवक से चाकू छीनने का प्रयास किया। व्यापारी के विरोध के चलते युवक अपने हाथों में चाकू लेकर फरार...