रांची, अगस्त 12 -- रांची। प्रमुख संवाददाता रांची के हिंदपीढ़ी भट्टी चौक के पास साहिल गद्दी उर्फ कुरकुरे की हत्या के विरोध में परिजनों और मुहल्लेवासियों द्वारा अमन कम्युनिटी हॉल में किए गए तोड़फोड़, लूटपाट व अगजनी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूर्व पार्षद मो असलम के पत्नी ज्योति कच्छप उर्फ जोया की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में मन्नान गद्दी, जुलफिकार गद्दी, तनवीर गद्दी, असलम गद्दी, तौकीर, इमरान, जियाउद्दीन गद्दी, शाहरूक गद्दी, रोजन गद्दी, राजू गद्दी, गब्बर गद्दी के अलावा 150 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। असलम की पत्नी ज्योति कच्छप उर्फ जोया की ओर से हिंदपीढ़ी थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रविवार की शाम चार बजे नामजद समेत डेढ़ सौ की संख्या युवकों ने अमन कम्युनिटी हॉल में हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने हॉल में घुसकर तो...