लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, संवाददाता। इंदिरानगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात पूर्व पार्षद के दफ्तार का विंडो एसी हटा कर घुसे चोरों ने लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस और एक सोने की चेन पार कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चांदन गांव निवासी पूर्व पार्षद अनवर अली उर्फ अरशद का गांव के किनारे कार्यालय है। रात को चोर कार्यालय में लगे विंडो एसी को हटा कर अंदर घुस गए। चोरों ने बेड की दराज में रखा लाइसेंसी रिवाल्वर, 10 कारतूस और अलमारी में रखी दो तोला सोने की चेन पार कर दी। अरशद के मुताबिक चोरी गई चेन की कीमत दो लाख रुपये थी। सुबह उनके कर्मचारी मुर्तियाज ने विंडो एसी हटी हुई देखी तो उनको सूचना दी। अरशद मौके पर पहुंचे। उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की जांच में पता चला कि पूर्व पार्षद के कार्यालय में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब था। ...