नई दिल्ली, जुलाई 18 -- जयपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक प्रॉपर्टी कारोबारी को दिनदहाड़े किडनैप कर लिया गया। बदमाशों ने कारोबारी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। वारदात को अंजाम रेस्टोरेंट के अंदर दिया गया, जहां कारोबारी अपने दोस्त के साथ बैठा था। आदर्श नगर थाना पुलिस की तत्परता से कारोबारी को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ा लिया गया। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, किडनैपिंग की यह घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे की है। दौसा के लालसोट निवासी सोनू शर्मा (30) जयपुर के दुर्गापुरा स्थित महारानी फॉर्म में अपने परिवार के साथ रहते हैं और प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं। बुधवार को वह अपने दोस्त हनी के साथ एक क्लाइंट से मिलने के लिए राजापार्क गली नंबर-4 स्थित एक रेस्टोरेंट में गए थे। बातचीत के दौरान ...