नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को हुए एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले के बाद खुलेआम यह कह दिया है कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी नहीं रह गई है। वनडे हो चाहे टी20 मल्टी नेशनल टूर्नामेंट के हेड टू हेड में भारत काफी आगे हैं। सूर्यकुमार यादव का बयान पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ के सीने में खंजर की तरह चुभा है। उन्होंने IND vs PAK फाइनल से पहले यह साफ कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी है और यह राइवलरी तब तक जारी रहेगी जब तक दोनों देशों के बीच जंग हो रही है। यह भी पढ़ें- एशिया कप फाइनल में आज IND vs PAK भिड़ंत, जानें फ्री में कैसे उठाएं लुत्फ टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, "राइवलरी तो रहेगी ही। जब तक जंग है, तब तक क्रिकेट...