फिरोजाबाद, नवम्बर 2 -- शिकोहाबाद में बैंक ऑफ इंडिया थाने के पास पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री के काफिले की गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे से गुस्साए पूर्व मंत्री के गार्ड ने चालक को पीट दिया लेकिन भीड़ ने विरोध जताते हुए हंगामा कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री अशोक यादव रविवार की शाम कटरा बाजार से होकर अपने आवास पर जा रहे थे। उनकी गाड़ी हूटर बजाते हुए भीड़ भरे बाजार से तेज गति से जा रही थी। तहसील तिराहा की ओर से आते हुए ट्रैक्टर से पूर्व राज्य मंत्री की गाड़ी में सवार निजी सुरक्षा गार्ड की गाड़ी अचानक से बैंक ऑफ इंडिया के पास ट्रैक्टर में घुस गई। हादसे से गुस्साए सुरक्षा गार्ड ने ट्रैक्टर चालक को खींचकर...