पूर्णिया, मई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पर एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर राज्यपाल सह कुलाधिपति को आवेदन भेजा गया है। कुलाधिपति को भेजे आवेदन में डिजिटल हस्ताक्षर का दुरूपयोग कर सर्टिफिकेट, अंक पत्र एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट बेचने का आरोप लगाया गया है। साथ ही इस मामले में पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं किये जाने की ओर भी कुलाधिपति का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। इधर निलंबित पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके पांडेय का कहना है कि कॉपी जांच में उनकी कोई भूमिका नहीं है, फिर भी साजिश के तहत उन्हें परेशान किया जा रहा है। विश्वविद्यालय का डाटा भी यूएमआईएस के पास रहता है। इस मामले में भी लगाये जा रहे आरोप भ्रामक है। इसके अलावा उनके द्वारा किसी भी परीक्षा परिणाम में कोई भी गल...