हरिद्वार, फरवरी 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। पिता के साथ बेटों के रहने पर मां के परिचित ने पिता को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। पूर्व पति की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में सिडकुल की दीपगंगा अपार्टमेंट सोसायटी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से वर्ष 2020 में तलाक हो गया था। तलाक के बाद उसकी पत्नी, दोनों बेटों को लेकर अपने परिचित अब्दुल कादिर सुल्तान के साथ बेगलुरु में रहने लग गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...