नई दिल्ली, मई 31 -- सुपरस्टार धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या बेशक एक दूसरे से अलग हो गए हों, लेकिन अपने दोनों बच्चों की परवरिश साथ कर रहे हैं। अब हाल में बड़े बेटे यात्रा की ग्रेजुएशन सेरेमनी में साथ में शामिल हुए। धनुष ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गर्व के पलों को तस्वीरों के रूप में शेयर किया है। इन तस्वीरों में धनुष और ऐश्वर्या बेटे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरें देखकर उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है।धनुष के लिए गर्व का पल धनुष ने दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो और पूर्व पत्नी ऐश्वर्या बेटे यात्रा को गले से लगाए हुए हैं। एक्टर ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'गौरवान्वित माता-पिता'। इस तस्वीर पर कई सेलेब्स और फैंस ने इस खास पलों के लिए एक्टर को बधाई दी है। View this post on Instagram A post shared by Dhanush (@dhanu...