कोडरमा, अक्टूबर 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के जलवाबाद की रहने वाली शमीमा आजमी ने गुरुवार को अपने पूर्व पति और ससुरालवालों पर मार-पीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। शमीमा ने बताया कि साल 2017 में उनके पति ने उन्हें मोबाइल के माध्यम से तीन तलाक दे दिया था। इसके बाद से वह अपने तीन बच्चों के साथ मजदूरी करके जीवन यापन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने लोन लेकर एक छोटा कमरा बनवाया है, जिसमें रह रही हैं। शमीमा ने आरोप लगाया कि उनके पूर्व पति, उनकी सास शबीहा खातुन और ननद सहिस्ता परवीन उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही, किसी तरह का खर्च भी नहीं दे रहे हैं और मांग करने पर मारपीट करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा बनाए मकान पर ससुरालवालों ने ज...