नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने महिला वकील की ओर से अपने पूर्व पति को आतंकवाद के आरोप में फंसाने के मामले का पर्दाफाश किया है। राहिला कादरी ने लंबे समय तक जेल भेजने के लिए फर्जी आईईडी अपने पूर्व पति के घर पर रखवाने की साजिश रची। पुलिस के मुताबिक, राहिला ने अपने मौजूदा पति वकील रईस अहमद भट के साथ मिलकर यह प्लान बनाया था। वह अपने पूर्व पति से बदला लेना चाहती थी। इस काम के लिए उन्होंने बांदीपोरा के सुंबल निवासी सजाद अहमद गनी का इस्तेमाल किया, जिसने फर्जी IED को पूर्व पति मंजूर अहमद खान के फेरोजपुर स्थित घर पर रखा। यह भी पढ़ें- चीन से आते ही PM मोदी का मान को फोन, बाढ़ पर लेंगे मीटिंग; हरियाणा में भी अलर्ट पुलिस ने कहा कि राहिला और उनके पूर्व पति के बीच लंबे समय से वैवाहिक विवाद चल रहा था, जिसके चलते राहिला उससे गहरी नफरत रखती ह...