लखनऊ, मार्च 7 -- नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. कुंवर इंद्रजीत सिंह के पौत्र यशवंत शाह के निरालानगर स्थित मकान में लाखों की चोरी के मामले का दो हफ्ते बाद हसनगंज पुलिस ने संज्ञान लिया। हसनगंज थाने के दरोगा जेके भदौरिया और अन्य पुलिस कर्मियों को अफसरों ने फटकार लगाई। इसके बाद इंस्पेक्टर हसनगंज दिलेश कुमार सिंह और क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों निरीक्षण किया। यशवंत शाह ने बताया कि पुलिस के साथ ही क्राइम टीम ने चोरों द्वारा काटी गई अलमारी, तोड़े गए दरवाजे देखे। घर के आगे पीछे गलियां और मार्ग का मुआयना किया। चोरों की सीसी फुटेज भी ली। घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। यशवंत के मुताबिक 18 फरवरी को वह परिवार के साथ छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए लखीमपुर खीरी गए थे। इस बीच देर रात चोरों ने धावा बोलकर वारदात की। नकदी समेत लाख...