अंबेडकर नगर, मार्च 1 -- जलालपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली परिसर में शुक्रवार को होली और रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम पवन जायसवाल ने कहा कि होलिका दहन पूर्व में निर्धारित व निश्चित स्थानों पर ही करें। उन्होंने त्योहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने आह्वान किया कि होली पर शराब पीकर गाड़ी चलाने व हुड़दंग से बचना होगा। बैठक में उच्चाधिकारियों के आने बाद नगरपालिका के बड़े बाबू रामप्रकाश पांडे को लेकर पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह किसी बैठक में समय से नहीं पहुंचते हैं। न ही नगरपालिका ऑफिस में समय से पहुंचते हैं। बैठक में तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, नगरपालिका ईओ प्रभारी आशीष स...