गढ़वा, मई 11 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार को पुराने स्थान से न बदलने को लेकर शनिवार को रेलवे विभाग की एक टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। धनबाद रेल मंडल (डीआरएम) को स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में रेलवे विभाग के आईडब्ल्यूआई राजेश कुमार श्रीबंशीधर नगर पहुंचे। स्टेशन परिसर का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान विधायक के प्रतिनिधि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर पांडेय उपस्थित रहे। उन्हें जानकारी दी गई कि स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार पूर्व निर्धारित स्थान पर ही रहेगा और उसे परिवर्तित नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी बताया गया कि स्टेशन के दोनों छोर पर 12-12 मीटर का इंट्रेंस विकसित किया जा रहा है। उससे स्टेशन दोनों ओर से सड़क मार्ग से सीध...