हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- हल्द्वानी। डंपर एसोसिएशन ने गौला खनन से जुड़े वाहनों द्वारा आरबीएम (रेता-बजरी) लाने के लिए पूर्व में निर्धारित वजन सीमा को इस साल भी लागू करने की मांग की है। इस मामले में विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में डंपर एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुलाकात की। सदस्यों ने फिटनेस शुल्क को पूर्व की भांति रखने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया, साथ ही गौला खनन वाहनों के लिए आरबीएम की वजन सीमा व वाहन संबंधी नियमों को पूर्व की तरह लागू करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...