भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सबौर ग्रिड (जीएसएस) में चल रहे मेंटेनेंस कार्य को लेकर शहरी क्षेत्र के तीन विद्युत सब स्टेशनों में रविवार को घंटों तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। हालांकि इसको लेकर विद्युत विभाग की ओर से पूर्व में ही बिजली कटौती का समय, तिथि आदि की जानकारी साझा कर दी थी। रविवार होने की वजह से कई लोग अपने घरों पर थे, और घंटों तक हुई बिजली कटौती की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिन तीन इलाकों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही उनमें आदमपुर, खंजरपुर और तिलकामांझी शामिल है। हालांकि शाम तक सभी इलाकों में विद्युत आपूर्ति पुन: बहाल कर दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...