बाराबंकी, सितम्बर 20 -- बाराबंकी। वर्ष 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टेट परीक्षा उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता के खिलाफ शुक्रवार को शिक्षक संगठनों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। शिक्षकों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा से मुक्ति दिलाने की मांग की। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक जनपदीय इकाई के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नतृत्व में शुक्रवार को भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं गन्ना कार्यालय परिसर पहुंचे। जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को संबोधित पत्र भेजकर 23 अगस्त 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी से मुक्ति दिलाने की मांग उठाई है। श्री सिंह ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 1 सितंबर 2025 क...