कानपुर, नवम्बर 14 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के एलएलएम विभाग में कॉपी बदलने और परीक्षा में अनुचित लाभ लेने के मामले में दोषी छात्रा पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। विवि प्रशासन ने प्राथमिक जांच के आधार पर पहले स्कूल के पूर्व निदेशक डॉ. पंकज द्विवेदी को उनके पद से हटाने के बाद निलंबित कर दिया था, वहीं अब छात्रा की सम सेमेस्टर में दी गई परीक्षाओं को अमान्य घोषित कर दिया है। मामले का खुलासा होने के बाद से छात्रा लगातार अनुपस्थित चल रही है। वहीं, इस पूरे प्रकरण की जांच सेवानिवृत्त जज की देखरेख में उच्चस्तरीय कमेटी से कराने की तैयारी है। सीएसजेएमयू के एलएलएम विभाग में कुछ दिन पहले एक अनोखे मामले का खुलासा हुआ, जिसने विवि की निष्पक्ष, पारदर्शी व नकलविहीन परीक्षा कराने के सभी दाव...