मुजफ्फरपुर, मई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। नगर थाना के नई बाजार सब्जी मंडी मोहल्ला में दो मार्च को जमीन व मकान कब्जा व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार पूर्व निगम पार्षद विजय कुमार झा को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सावित्री कुमारी के कोर्ट से जमानत मिल गई है। उसे घटना के दिन ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस संबंध में एक युवती ने उसपर दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की सामान्य धारा में आरोपपत्र दाखिल किया था। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट ने इस आरोप पत्र को संज्ञान में लेने के बाद इस मामले को सुनवाई के लिए न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सावित्री कुमारी के कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया था। इस मामले के एक अन्य आरोपित पंकज शाही को पुलिस पहले ही जमानत दे चुकी है। ...