गाज़ियाबाद, अगस्त 18 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा नगर पालिका कार्यालय में सोमवार को पूर्व अध्यक्ष रीना भाटी ने पानी की किल्लत को लेकर मौन धरना दिया। तिरंगे के नीचे काली पट्टी बांधकर और पोस्टर-बैनर के साथ उन्होंने नगर पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठाए। उन्होंने धरने के दौरान एक ज्ञापन भी अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में दिया। इसमें लिखा था कि छह महीने में पानी की समस्या खत्म करने का दावा किया गया था, लेकिन आज तक लोगों को पेयजल मुहैया नहीं हो पाया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक पटेल का कहना है कि गंगाजल परियोजना निरस्त होने के बाद पेयजल योजना का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हुआ था। जल्द ही इसकी डीपीआर तैयार कर योजना का कार्य शुरू कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...