रुद्रपुर, जनवरी 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर की पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2024 में पूर्व विधायक का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने कथित तौर पर मीना शर्मा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। इस मामले में एसपी क्राइम निहारिका तोमर को शिकायती पत्र सौंपा है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और रुद्रपुर नगर पालिका की पूर्व चैयरमैन अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने बताया कि साल 2024 में रुद्रपुर के पूर्व विधायक का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उनका आरोप था कि इस वायरल ऑडियो में पूर्व विधायक ने मीना शर्मा और उनके परिवार को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। इ...