प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- पट्टी। पट्टी नगर निवासी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के जुग्गीलाल जायसवाल के छोटे भाई धर्मेंद्र कुमार जायसवाल की नगर के चौक में किराने की दुकान है। वह अपने एक मित्र के साथ रविवार सुबह जिला मुख्यालय सामान खरीदने स्कूटी से जा रहे थे। नरसिंहपुर दीवानगंज बाज़ार के पास पहुंचे तो अचानक नीलगाय सामने आ गई, उससे उनकी स्कूटी टकरा गई। जिसमें स्कूटी सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने सीएचसी पट्टी में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...