बागपत, अगस्त 3 -- भाजपा के पूर्व खेकड़ा नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार की फैक्ट्री में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खेकड़ा निवासी राहुल, सूरज और निक्की के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तीनों ने फैक्ट्री से सामान चुराया था। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रविवार को तीनों आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...