मोतिहारी, नवम्बर 12 -- पताही, निज संवाददाता। कभी नक्सली का गढ़ माने जाने वाला पताही प्रखंड के महमदा, महमदी, बखरी, चम्पापुर, नोनफरवा, बेतौना, बोकाने कला आदि गांवों में मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हुए मतदान में मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। एक वक़्त था कि लोग मतदान केन्द्रो पर जाने से डरा करते थे। पर आज समय बदला हैं और क्षेत्र अमन चैन से विकास की ओर अग्रसर हुआ है। जिसके कारण आज मतदान केन्द्रों पर लोग निर्भीक होकर मतदान कर रहे हैं। जिन गांव और मतदान केन्द्रों पर कभी लोग जाने से डरा करते थे वहां आज लम्बी कतारे देखने को मिल रही हैं। इधर, पकड़ीदयाल प्रखंड के सिसहनी पंचायत में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। सिसहनी पंचायत कभी नक्सल प्रभावित माना जाता था। विधानसभा चुनाव में यहां बढ़-कर लोगों ने वोट किये। महिलाओं की लंबी-लंबी कतार...