लोहरदगा, जुलाई 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के भकसो हर्रा टोली में पूर्व पीएलएफआई नक्सली संजय भगत की हत्या की गुत्थी पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर सुलझा ली है। संजय की हत्या कर शव को पत्थर से बांधकर पत्थर खदान के जलभराव वाले हिस्से में फेंक दिया गया था। आपसी रंजिय में वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, एक मैंगजीन, 315 बोर समेत 22बोर के चार जिंदा कारतूस, छह एंड्रॉयड मोबाइल के साथ 93500 रूपए नकद बरामद किया गया है। संजय भगत का अपहरण कर लिए जाने की आशंका जतात हुए परिजनों ने सदर थाने में केस दर्ज कराया था। जिसके आधार पर लोहरदगा थाना काण्ड सं-108/2025 में केस दर्ज कर ...