गुमला, जुलाई 23 -- रायडीह। रायडीह थाना क्षेत्र के जमगाई निवासी पूर्व नक्सली शनिचर उरांव उर्फ मुर्गा के घर मंगलवार को रायडीह पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया। पुलिस के अनुसार शनिचर उरांव के खिलाफ वर्ष 2012 में रायडीह थाना में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है। वह लंबे समय से फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने जमगाई स्थित उसके घर जाकर सार्वजनिक रूप से इश्तेहार चस्पा किया,ताकि आरोपी को न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए बाध्य किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...