रांची, जुलाई 28 -- रांची, संवाददाता। लापुंग के कोयनरा गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में मुख्य आरोपी पूर्व नक्सली पुनय उरांव उर्फ पवन समेत छह लोगों की अग्रिम जमानत याचिका पर अपर न्यायायुक्त संजीव झा की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई। आरोपियों में पुनय उरांव के अलावा बोने उरांव, चामा उरांव, सुमेश भगत, अनिल मुंडा और श्रवण उरांव शामिल हैं। अभियोजन पक्ष ने कोर्ट से केस डायरी दाखिल करने के लिए समय की मांग की, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 5 अगस्त निर्धारित की है। यह मामला 3 जून 2025 का है, जब कोयनरा गांव में 56 एकड़ जमीन को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन के बीच तनाव गहराया। ग्रामीणों का दावा है कि यह भूमि रातू महाराज द्वारा खेती के लिए दी गई थी, जिस पर वे वर्षों से दावेदारी कर रहे हैं। इसी को लेकर पु...