गिरडीह, दिसम्बर 29 -- देवरी। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र से सटे बिहार के चरकापथर थाना क्षेत्र के थमहन पंचायत अन्तर्गत चिल्काखांड़ निवासी पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की शनिवार देर शाम बाराटांड़ गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद सीमाई इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद चरकापत्थर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। इस संबंध में बताया कि लखन यादव बाराटांड़ आदिवासी टोला में आयोजित क्रिसमस (सोहराय) कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शनिवार शाम गया था। उसी समय घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया कि लखन यादव झाझा जीआरपी लूटकांड, बोंगी में सड़क निर्माण कंपन...