रुद्रपुर, नवम्बर 6 -- दिनेशपुर। पूर्व दर्जाधारी की ज्वेलर्स की दुकान के छत के दरवाजे को तोड़ चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के डाई पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी सुबह दुकान खुलने पर हुई। नगर के मुख्य बाजार में स्थित पूर्व दर्जाधारी विजय मंडल की ज्वेलर्स की दुकान में चोर छत के दरवाजे का ताला तोड़ भीतर घुसे। चोर ने पूरी दुकान छान मारी, मगर चोर को ज्वेलरी नहीं मिली। इसके बाद आभूषण बनाने की हजारों रुपये मूल्य की डाई पर हाथ साफ कर दिया। चोर की सारी हरकत दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीसी कैमरे की फुटेज के अनुसार पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...