रुद्रपुर, अगस्त 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कांग्रेस नेता एवं पूर्व दर्जाधारी अरुण कुमार शुक्ला उर्फ किन्नू ने एक व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेसवार्ता कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को रुद्रपुर सिटी क्लब में कांग्रेस नेता शुक्ला ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 18 अगस्त को वह अपनी गोशाला में सेवा कर रहे थे, तभी एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पत्र तत्काल कोतवाली पुलिस को सौंपा गया और जब कॉल डिटेल निकाली गई तो धमकी देने वाला व्यक्ति कौशलगंज का निकला। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में जब वह रुद्रपुर कोतवाल से मिले तो कोतवाल ने गंभीरता से सुनने के बजाय बगवाड़ा चौकी जाने की सलाह दी। उन...