लखनऊ, मार्च 3 -- तेलीबाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार को टप्पेबाज ने नकली नोट होने का झांसा देकर पूर्व दरोगा की पत्नी शीला देवी (70) के साढ़े आठ हजार रुपए पार कर दिए। पीजीआई पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। तेलीबाग निवासी शीला देवी के पति पुलिस विभाग में दरोगा थे। पति की मौत के बाद हर महीने वह बैंक जाकर पेंशन निकालती हैं। सोमवार दोपहर 12 बजे वह पेंशन निकालने तेलीबाग चौराहे के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया आई थी। शीला खाते से 17 हजार रुपए निकालकर गिनने लगी। इस बीच पास में कुर्सी पर बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि कैशियर ने जो नोट आपको दिए हैं उनमें से कुछ नकली हैं। यह सुन वह डर गई। इसके बाद गिनकर नोट छांटने के बहाने टप्पेबाज ने शीला देवी से रुपए ले लिए। इसके बाद चुपके से साढ़े आठ हजार रुपए निकाल कर बचे हुए रुपए उन्हें थमाकर काउंटर पर जाने को कहा...