औरंगाबाद, अगस्त 25 -- गोह प्रखंड के देवकुंड थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया, जिनमें देवकुंड थाने के पूर्व थानाध्यक्ष पवन कुमार का बंद मकान भी शामिल है। जानकारी के अनुसार चोरों ने पूर्व थानाध्यक्ष के मकान का मुख्य गेट और दो कमरों का ताला तोड़ दिया। हालांकि, वहां से केवल कुछ बर्तन चोरी हुए। इसके अलावा तीन अन्य घरों से करीब आठ लाख रुपये मूल्य की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए गए। थाना के समीप स्थित राजेश गुप्ता के बंद घर का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के आभूषण ले गए। राजेश वर्तमान में अरवल जिले के रामपुर चाय में रहते हैं। सोमवार सुबह मोहल्लेवालों से चोरी की सूचना मिलने पर वे पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला और गोदरेज टूटा हुआ था तथा उसमें रखी ज्वेलरी गायब थी। इसी तरह देवकुंड बाजार में स्थ...