हाजीपुर, जुलाई 15 -- गोरौल,संवाद सूत्र। गोरौल के तत्कालीन थानाध्यक्ष रौशन कुमार पर लापरवाही बरतने के आरोप पर संजना भारती हत्या कांड का आरोपी बनाते हुये एफआईआर दर्ज किया गया है। रौशन कुमार पर यह भी आरोप है की संजना का शव मिलने के बाद आनन-फानन में एक एफआईआर दर्ज किया गया। जिसमें संजना के पिता, बहन और उसके चाचा को अभियुक्त बना दिया गया था। इस मामले का अनुसंधानकर्ता थाने के एसआई अभय शंकर सिंह को बना दिया गया है। एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने इस मामले को अनुसंधान में निरस्त कर दिया और केस को फाइनल कर दिया। पूर्व थानाध्यक्ष एफआईआर होने के बाद से भूमिगत हों गये है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...