हजारीबाग, सितम्बर 3 -- हजारीबाग, विधि प्रतिनिधि । हजारीबाग के पूर्व डीसी विनय चौबे निगरानी वाद संख्या 9/25 में मंगलवार को हजारीबाग कोर्ट में उपस्थित हुए। उनकी उपस्थिति अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह विशेष न्यायालय (निगरानी) आशा देवी भट्ट के कोर्ट में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनसे जानकारी हासिल करने के लिए निगरानी विभाग के द्वारा उन्हें रिमांड पर लिए जाने का आवेदन दाखिल किया गया था। विदित हो कि हजारीबाग में करीब 2.75 एकड़ खास महाल की जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में वह आरोपी बनाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...